राष्ट्रीय
आइजॉल एफसी ने ट्राउ एफसी को हराया, सुपर कप के ग्रुप चरण में पहुंचा
07-Apr-2023 4:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मंजरी, 7 अप्रैल | आइजॉल एफ सी ने ट्राउ एफसी को पय्यनाड स्टेडियम में 1-0 से हराकर सुपर कप के ग्रुप चरण में जगह बना ली।
आइजॉल एफसी के लिए मैच विजयी गोल बेलारूसी स्ट्राइकर इवान वेरास ने 64वें मिनट में दागा। आइजॉल ने शेष समय अपनी बढ़त को बनाये रखा जबकि ट्राउ एफसी आइजॉल के डिफेंस में सेंध नहीं लगा पायी।
आई लीग में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा था जबकि ट्राउ ने अपनी मेजबानी में 3-1 से जीत हासिल की थी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


