राष्ट्रीय

भारतीय भारोत्तोलक भराली बेदब्रत को विश्व युवा चैम्पियनशिप में कांस्य
28-Mar-2023 1:11 PM
भारतीय भारोत्तोलक भराली बेदब्रत को विश्व युवा चैम्पियनशिप में कांस्य

नयी दिल्ली, 28 मार्च भारतीय भारोत्तोलक भराली बेदब्रत ने अलबानिया में आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप में पुरूषों के 67 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता ।

15 वर्ष के इस भारोत्तोलक ने 267 किलो वजन उठाया । आर्मेनिया के सेरिओजा बी को स्वर्ण और सउदी अरब के मोहम्मद अल मरजोक को रजत पदक मिला ।

भराली ने क्लीन और जर्क वर्ग में 148 किलो वर्ग में भी कांस्य पदक जीता ।

महिलाओं के 49 किलोवर्ग में कोयल बार नौवें स्थान पर रही जबकि 55 किलोवर्ग में मीना सांता 13वें स्थान पर रही । (भाषा)


अन्य पोस्ट