राष्ट्रीय

बिहारी मजदूरों पर हुए 'हमले' का मामला: बिहार से अधिकारियों की टीम जाएगी तमिलनाडु
04-Mar-2023 2:28 PM
बिहारी मजदूरों पर हुए 'हमले' का मामला: बिहार से अधिकारियों की टीम जाएगी तमिलनाडु

तमिलनाडु , 4 मार्च । तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों पर हुए हमले का मामला थमता हुआ नहीं दिख रहा है.

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बताया कि अधिकारियों की एक टीम को तमिलनाडु जाने के लिए कहा गया है.

उन्होंने बताया, "जब अखबार के माध्यम से मुझे जानकारी मिली तो मैंने अधिकारियों से मामले के बारे में जानकारी निकालने को कहा. कल टीम भेजने के लिए बोला गया है, वह टीम जा रही है और एक-एक चीज देखेगी."

उन्होंने बताया कि बिहार से चार अधिकारियों की टीम हालात का जायजा लेने के लिए तमिलनाडु का दौरा करेगी.

शुक्रवार को इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने जमकर हंगामा किया और बाद में वॉकआउट कर दिया.

बीजेपी की मांग थी कि एक टीम तमिलनाडु भेजी जाए ताकि इन रिपोर्ट्स की पुष्टि हो सके.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने सदन में बताया था कि तमिलनाडु के डीजीपी ने बिहार के लोगों पर हमले की ख़बरों से इनकार किया था.

तेजस्वी ने बीजेपी पर बेवजह हंगामा करने का आरोप लगाया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट