राष्ट्रीय

तिरुवन्नामलाई एटीएम डकैती मामला : मुख्य आरोपी चेन्नई में गिरफ्तार
02-Mar-2023 4:41 PM
तिरुवन्नामलाई एटीएम डकैती मामला : मुख्य आरोपी चेन्नई में गिरफ्तार

चेन्नई, 2 मार्च | तिरुवन्नमलाई एटीएम डकैती मामले के मुख्य आरोपी को चेन्नई की विशेष पुलिस टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। निजामुद्दीन को तब गिरफ्तार किया गया था।


गौरतलब है कि, 12 फरवरी की तड़के तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई जिले में चार एटीएम से 72.50 लाख रुपए की चोरी हुई थी।

जबकि दो एटीएम तिरुवन्नामलाई शहर में थे, अन्य दो कलसपक्कम और पोरुर कस्बों में थे। चोरी की सूचना मिलने के तुरंत बाद जांच शुरू करने वाली पुलिस की विशेष टीम ने कहा कि गिरोह ने एटीएम काटने और पैसे लूटने के लिए गैस वेल्डिंग मशीनों का इस्तेमाल किया।

इस मामले में पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने के लिए निजामुद्दीन से पूछताछ की जा रही है कि क्या गिरोह पहले अन्य राज्यों में भी एटीएम लूट में शामिल था। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट