राष्ट्रीय

शिवसेना नेता संजय राउत के 'चोरमंडल' वाले बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा
01-Mar-2023 2:02 PM
शिवसेना नेता संजय राउत के 'चोरमंडल' वाले बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा

नई दिल्ली, 1 मार्च । शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े के नेता संजय राउत का एक बयान महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामे का कारण बन रहा है.

संजय राउत ने कोल्हापुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधानमंडल के लिए 'चोरमंडल' शब्द का इस्तेमाल किया था.

संजय राउत से जब एकनाथ शिंदे से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वो बोले, ''ये डुप्लीकेट शिवसेना है. चोरों का मंडल है ये. विधानमंडल नहीं, चोरमंडल हैं ये...''

इस बयान के बाद बीजेपी नेता आशीष शेलार ने ये मुद्दा सदन में उठाया और कहा कि विधायकों को चोर कहा जा रहा है, ये राज्य का अपमान है.

बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने इस बारे में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से इसे स्वीकार करने की अपील की है.

एनसीपी नेता अजीत पवार और सीएलपी नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि ऐसे बयान स्वीकार नहीं किए जा सकते.

थोराट ने कहा, ''ये जांच करने की ज़रूरत है कि संजय राउत ने असल में कहा क्या था. साथ ही सदन में सोच समझकर शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. हमें भी एंटी-नेशनल बुलाया जाता है.''

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने आठ मार्च तक नोटिस पर रिपोर्ट देने की बात कही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट