राष्ट्रीय

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक़ अहमद का परिवार दोषी पाया गया, तो उनकी पत्नी होंगी पार्टी से बाहर- मायावती
27-Feb-2023 12:07 PM
उमेश पाल हत्याकांड: अतीक़ अहमद का परिवार दोषी पाया गया, तो उनकी पत्नी होंगी पार्टी से बाहर- मायावती

नई दिल्ली, 27 फरवरी । पिछले हफ़्ते इलाहाबाद में हुई सनसनीखेज़ हत्या का आरोप बाहुबली नेता अतीक़ अहमद और उनके परिवार पर लगने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यदि अतीक़ अहमद का परिवार जांच में दोषी पाए गए, तो उनकी पत्नी को पार्टी से निकाल दिया जाएगा.

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ''प्रयागराज में राजू पाल की वर्षाें पहले हुई हत्या के मुक़दमे के अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक़ अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर भी एफ़आईआर दर्ज किए जाने की सूचना प्रकाशित हुई है.''

''बीएसपी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुये निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में दोषी साबित होते ही अतीक़ अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को फिर पार्टी से ज़रूर निकाल दिया जाएगा.''
'न करें इस मामले पर राजनीति'

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''यह बात भी सबको मालूम है कि कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गई है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी. अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं.''

मायावती ने दावा किया है कि उनकी पार्टी किसी अपराधी को आगे नहीं बढ़ाती.

उन्होंने लिखा है, '' साथ ही यह भी पता है कि किसी भी अपराध की सज़ा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दाेष व्यक्ति को नहीं दी जाती, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है.''  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट