राष्ट्रीय

दिल्ली गोल्फ क्लब के ऑफिस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
26-Feb-2023 1:16 PM
दिल्ली गोल्फ क्लब के ऑफिस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली, 26 फरवरी | राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को दिल्ली गोल्फ क्लब के ऑफिस में आग लग गई। करीब 34 मिनट तक आग ने खूब तांडव मचाया, हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

घटना में ऑफिस का फर्नीचर पूरी तरह जल गया।

दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

एक दमकल अधिकारी ने कहा, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग पर सुबह 11 बजे तक काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हो सकता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हुआ हो।

दमकल अधिकारी ने कहा कि उनकी सहायता के लिए स्थानीय पुलिस थाने की एक टीम भी मौके पर पहुंची थी।

कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट