राष्ट्रीय

विवादों में फंसी कर्नाटक की दोनों महिला अधिकारियों का ट्रांसफर, नहीं मिली पोस्टिंग
21-Feb-2023 4:31 PM
विवादों में फंसी कर्नाटक की दोनों महिला अधिकारियों का ट्रांसफर, नहीं मिली पोस्टिंग

नई दिल्ली, 21 फरवरी ।  सोशल मीडिया पर लड़ कर और एक दूसरे की निजी तस्वीरें लीक कर विवादों में घिरी कर्नाटक की दोनों महिला अधिकारियों का राज्य सरकार ने मंगलवार को ट्रांसफर कर दिया है.

कर्नाटक के राज्य सचिवालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि आईपीएस डी रूपा और आईएएस रोहिणी सिंधुरी दसारी का राज्य सरकार ने मंगलवार को ट्रांसफर कर दिया है.

इन दोनों महिला अधिकारियों को फ़िलहाल कोई पोस्टिंग या ज़िम्मेदारी नहीं दी गई है.

2012 बैच के आईएएस बसावाराजेंद एच को रोहिणी सिंधुरी दसारी की जगह नियुक्ति दी गई है. अब वे राज्य के नए हिंदू धार्मिक और चैरिटेबल एंडाउमेंट्स का कमिश्नर होंगे.

वहीं कर्नाटक हैंडीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट कोओपरेशन के प्रबंध निदेशक पद पर 2013 बैच की भारती डी को नियुक्त किया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट