राष्ट्रीय

संसद में भी उद्धव ठाकरे को लगा झटका, शिंदे गुट को मिला शिवसेना का दफ्तर
21-Feb-2023 4:25 PM
संसद में भी उद्धव ठाकरे को लगा झटका, शिंदे गुट को मिला शिवसेना का दफ्तर

(Photo: Nitin Lawate/IANS)


 नई दिल्ली, 21 फरवरी | चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को देने के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे गुट को दिल्ली में एक और बड़ा झटका लगा है। संसद भवन में शिवसेना को आवंटित दफ्तर भी अब उद्धव ठाकरे गुट से छीन गया है। एकनाथ शिंदे गुट की मांग पर लोक सभा सचिवालय ने संसद भवन में शिवसेना संसदीय दल को आवंटित कमरा नंबर-128, एकनाथ शिंदे गुट को आवंटित कर दिया है।


लोक सभा सचिवालय ने सदन में शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राहुल रमेश शेवाले को पत्र लिखकर उन्हें शिवसेना संसदीय दल का यह कमरा आवंटित किए जाने की जानकारी दी है।

संसद भवन में आवंटित इस कार्यालय के छिन जाने को उद्धव ठाकरे गुट के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है।

इससे पहले महाराष्ट्र में भी शिंदे गुट ने शिवसेना के विधानसभा में दफ्तर पर कब्जा जमाया था। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट