राष्ट्रीय
छात्र ने थर्मोकोल कार का मॉडल बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में किया प्रवेश
21-Feb-2023 12:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनऊ, 21 फरवरी | लखनऊ के कला महाविद्यालय से मूर्तिकला में मास्टर ऑफ विजुअल आर्ट्स के एक छात्र को थर्मोकोल से एक कमरे के आकार की विंटेज कार का मॉडल बनाने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में प्रवेश मिला है। छात्र शिवम ने इस साल जनवरी में कार को अब तक के सबसे बड़े थर्मोकोल विंटेज कार मॉडल के रूप में दर्ज कराने के उद्देश्य से बनाया था।
शिवम ने आर्ट्स कॉलेज परिसर में अपने छात्रावास के कमरे में एक कमरे के आकार की बुगाटी कार का मॉडल बनाने के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए पैसे जमा करने के लिए शहर के एक मॉल में सजावट का अंशकालिक काम किया।
इस कार ने एक व्यक्तिगत श्रेणी द्वारा बनाई गई 'विंटेज कार के सबसे बड़े थर्मोकोल मॉडल' का पुरस्कार जीता है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे