राष्ट्रीय

बीजेपी पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- 'ये शाह की मेहरबानी से हुआ है'
20-Feb-2023 12:04 PM
बीजेपी पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- 'ये शाह की मेहरबानी से हुआ है'

नई दिल्ली, 20 फरवरी । शिवसेना का चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे समूह को दिए जाने के चुनाव आयोग के फ़ैसले पर प्रतिक्रियाएं आना जारी हैं.

उद्धव ठाकरे ने सामना में लिखी संपादकीय में बीजेपी पर फिर हमला बोला है.

इस संपादकीय को हैडिंग दी गई है- ख़रीद लिया न्याय!

संपादकीय में शिंदे गुट को मिंधे गुट लिखा गया है. मराठी में मिंधे का मतलब होता है- लाचार.

ठाकरे ने लिखा, ''शिंदे गुट से ज़्यादा ख़ुश तो बीजेपी दिख रही है. किसी दुकान से चना-मूंगफली ख़रीद ली गई हो, उस तरह से शिवसेना और चुनाव चिह्न के मामले का फ़ैसला भी ख़रीद लिया गया है.''

ठाकरे ने अपनी संपादकीय में और क्या-क्या आरोप लगाए?

    ''गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र आए और शिंदे गुट को शिवसेना-धनुष बाण मिलने पर ख़ुशी व्यक्त की. ये चुनाव चिह्न शिंदे को मिला, ये अमित शाह की मेहरबानी से हुआ है. क्या अब यह छिपा है? ये इंसान महाराष्ट्र और मराठी लोगों को शत्रु है.''

    ''चुनाव आयोग ने भले ही फ़ैसला शिंदे के पक्ष में दिया हो, फिर भी शिवसेना ठाकरे की थी, है, और रहेगी.''

    ''लाखों शिवसैनिकों ने दिल्ली के चुनाव आयोग के पास अपना शपथपत्र ‘ट्रक’ भरकर भेजा, क्या उसका कोई मूल्य नहीं?''

    ''बेईमान विधायकों की अयोग्यता के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक चुनाव आयोग को अपना फैसला रोकना चाहिए था.''

    ''कल कोई अदानी, अंबानी, नीरव मोदी उठेगा और इसी तरह विधायक-सांसद खरीदकर पूरी पार्टी, सरकार पर अपना मालिकाना हक जताएगा. देश की सरकारें रोज पत्ते के बंगले (ताश के महल) की तरह गिराई जाएंगी.''
अमित शाह ने क्या कहा था?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं.

इस दौरान पुणे के एक कार्यक्रम में शाह ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था.

शाह ने ये बयान महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में दिया था.

शाह ने कहा था, ''चुनाव आयोग ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. सत्यमेव जयते के सूत्र को चरितार्थ किया गया है. जो लोग झूठ के आधार पर हुंकार भरते थे, उनको पता चल गया है कि सत्य किसके साथ है.''

    ''बीते चुनाव में मैं पार्टी का अध्यक्ष था. चुनाव मिलकर लड़े. अपनी फोटो से बड़ी मोदी जी की फोटो लगाई. देवेंद्र जी को नेता मानकर चुनाव लड़े और फिर मुख्यमंत्री बनने के लिए विरोधी विचारधारा के तलवे चाटने लगे. आज उन लोगों को सत्य क्या है, इसका परिचय मिल गया है.''

    ''चुनाव में जीत होती है, हार होती है. लेकिन जो लोग धोखा देते हैं उन्हें कभी बख़्शना नहीं चाहिए. वरना धोखा करने वालों की हिम्मत बढ़ती है.''

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के धड़े वाली शिवसेना को असली शिवसेना माना था.

आयोग ने कहा था कि पार्टी का नाम और चिह्न 'धनुष तीर' शिंदे गुट के पास रहेगा.

उद्धव ठाकरे ने इस फ़ैसले को चुनौती देने की बात कही थी.

वहीं रविवार को ठाकरे ने कहा था, ''कल कोई आया था पुणे में. उन्होंने पूछा, क्या कैसे चल रहा है महाराष्ट्र में, तो कहा कि आज बड़ा अच्छा दिन है क्योंकि शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न हमने अपने साथ जो गुलाम आए हैं उनको दे दिया. तो व्यक्ति बोले बहुत अच्छा, मोगेम्बो खुश हुआ. ये मोगेम्बो हैं, मिस्टर इंडिया में मोगेम्बो यही चाहता था देश में लोग आपस में लड़ते रहें, वो लड़ाई में व्यस्त रहेंगे तो मैं राज करूंगा. आप हमारी पार्टी में आते हैं तो ही हिंदू हैं वरना आपने हिंदुत्व छोड़ दिया.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट