राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 19 फरवरी । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो से एक्साइज पॉलिसी केस में रविवार को होने वाली पूछताछ को टालने का आग्रह किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से कहा है कि वे दिल्ली के बजट को तैयार करने में व्यस्त हैं और इसलिए पूछताछ को फरवरी के आख़िर तक के लिए टाल दिया जाए.
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में चार्जशीट दाखिल किए जाने के लगभग तीन महीने बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया था.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने इस केस की चार्जशीट में अभियुक्त नहीं बनाया है, हालांकि उनके और अन्य संदिग्ध लोगों के ख़िलाफ़ अभी भी जांच चल रही है.
मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने सीबीआई को लिखा है और उनसे फरवरी के आख़िरी हफ़्ते तक के लिए मोहलत मांगी है क्योंकि मैं दिल्ली के बजट को अंतिम रूप दे रहा हूं और ये एक अहम वक़्त है. मैंने उनसे कहा है कि मैं फरवरी के आख़िरी हफ़्ते के बाद आऊंगा."
उन्होंने पत्रकारों से कहा, "वित्त मंत्री के रूप में ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं बजट समय पर पेश करूं और मैं इसके लिए दिन रात काम कर रहा हूं." (bbc.com/hindi)