राष्ट्रीय

दिल्ली: लड़की की हत्या कर लाश फ्रिज में छिपाई- पुलिस
15-Feb-2023 12:02 PM
दिल्ली: लड़की की हत्या कर लाश फ्रिज में छिपाई- पुलिस

नई दिल्ली, 15 फरवरी । कुछ दिनों पहले दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या और फ्रिज में लाश के टुकड़े छिपाने की ख़बरें चर्चा में रही थीं.

अब दिल्ली में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है.

दिल्ली में 24 साल के एक व्यक्ति पर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने और लाश फ्रिज में छिपाने का आरोप है.

अभियुक्त का नाम साहिल गहलोत है और लड़की का नाम निक्की यादव बताया गया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने न्यूज़ चैनलों को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की.

सतीश कुमार ने कहा, ''नौ फ़रवरी को साहिल की मंगनी थी, जो किसी और के साथ तय हो गई थी. 10 फ़रवरी को शादी थी. ये बात जब निक्की यादव को पता चली तो उन्होंने साहिल को मिलने के लिए बुलाया. 9-10 फ़रवरी को साहिल की गाड़ी में दोनों की मुलाक़ात हुई. इस दौरान दोनों की बहस हुई. बहस के दौरान साहिल ने अपने मोबाइल फ़ोन के केबल से निक्की यादव का गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद उसके शरीर को छिपाने की नीयत से उसकी लाश को उनके खेतों में जो छोटा सा ढाबा था, उसके फ्रिज में लाश को छिपा दिया.''
पुलिस ने बताया, ''साहिल गहलोत को गिरफ़्तार कर पूछताछ की. इस पूछताछ में हमें पता चला कि ये दोनों एक-दूसरे को 2018 से जानते थे.''

दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला दिल्ली के उत्तम नगर से थी और उसकी लाश नजफगढ़ से मिली है.

अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, निक्की यादव के पिता सुनील यादव ने कहा, ''अभियुक्त को फ़ांसी पर लटका देना चाहिए. हमें निक्की की मौत के बारे में कल ही पता चला. निक्की डेढ़ महीने पहले घर आई थी.''

दिल्ली पुलिस ने वो कार भी बरामद कर ली है, जिसमें साहिल ने कथित तौर पर निक्की की हत्या की थी. इसी कार से वो निक्की की लाश को ढाबा तक लेकर गए थे.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, साहिल फार्मा स्टूडेंट है, जिनका परिवार ढाबा चलाता है. निक्की और साहिल 2018 से साथ रह रहे थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हमें एक आदमी ने फ़ोन करके बताया कि उसे कई दिनों से निक्की नहीं दिखी है. उसे कुछ शक हुआ क्योंकि अभियुक्त घर से चला गया था और किसी दूसरी लड़की से शादी की थी.''

निक्की यादव का परिवार हरियाणा के झज्जर से है. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट