राष्ट्रीय

मुंबई में बिल्डिंग का स्लैब गिरने से दो युवकों की मौत
12-Feb-2023 12:36 PM
मुंबई में बिल्डिंग का स्लैब गिरने से दो युवकों की मौत

मुंबई, 12 फरवरी | बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि उत्तर-पूर्वी मुंबई के भांडुप उपनगर के खिंडीपाड़ा में रविवार को एक निमार्णाधीन इमारत का स्लैब गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह करीब 9.30 बजे दो मंजिला ढांचे की मरम्मत के दौरान हुई, जब स्लैब का एक हिस्सा गिर गया।


बचाव के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और अन्य एजेंसियों को भेजा गया और दो घायल युवकों को मलबे से बाहर निकाला गया।

रामानंद यादव (18) और राजकुमार धोत्रे (19) के रूप में पहचाने जाने वाले दोनों को एमटी अग्रवाल अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट