राष्ट्रीय

आबकारी घोटाला: ईडी ने वाईएसआर कांग्रेस सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार
11-Feb-2023 12:18 PM
आबकारी घोटाला: ईडी ने वाईएसआर कांग्रेस सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 11 फरवरी | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवास रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को दिल्ली आबकारी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया। इस मामले में तीन दिनों में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की गई यह तीसरी गिरफ्तारी है।


मंगुटा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी उनकी दो हफ्ते की कस्टोडियल रिमांड लेने की तैयारी में है।

इससे पहले ईडी ने पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा और आप संचार प्रभारी विजय नायर के सहयोगी राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था।

यह आरोप लगाया गया कि जोशी ने गोवा चुनाव के लिए नायर से पैसे लिए थे। पैसा आबकारी नीति घोटाले के माध्यम से उत्पन्न अपराध की आय थी।

पूछताछ के बाद मगुंटा को गिरफ्तार किया गया है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट