राष्ट्रीय

यूपी: आईटी इंस्पेक्टर ने बेंगलुरु में की आत्महत्या
11-Feb-2023 12:16 PM
यूपी: आईटी इंस्पेक्टर ने बेंगलुरु में की आत्महत्या

बेंगलुरू, 11 फरवरी | उत्तर प्रदेश के आयकर विभाग (आईटी) के एक इंस्पेक्टर ने बेंगलुरू में चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पीड़ित की पहचान देवेंद्र दुबे के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, घटना 10 दिन पहले हुई, लेकिन हाल ही में सामने आई।


दुबे बेंगलुरु आयकर विभाग में काम करता था।

इतना बड़ा कदम उठाने से पहले पीड़ित ने उत्तर प्रदेश में अपने माता-पिता को फोन किया था और अपनी पत्नी से भी कहा था कि वह देर से घर लौटेगा।

बाद में उसने अपनी पत्नी के व्हाट्सएप पर अपनी बीमा पॉलिसी की कॉपी और सुसाइड नोट भेजा।

सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।

इसके बाद पत्नी ने यशवंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मृतक ने बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम में बीडीए कार्यालय के पास ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।

रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट