राष्ट्रीय

ग्रेटर नोएडा, 9 फरवरी | ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने गोकशी करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोट की नहर की पूर्वी पटरी पर छोलस गांव की तरफ जाने वाले रास्ते से आरोपी को बुधवार को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो गोकशी, लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लावारिस गोवंश को सुनसान जगह पर ले जाकर अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिन में लावारिस पशु गोवंश की तलाश करता था। रात में मौका पाकर अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी करता था।
गोकशी के बाद प्रतिबंधित मांस को ले जाकर अन्य जनपदों में सप्लाई करता था। आरोपी पर गौतमबुद्ध नगर सहित अन्य कई जनपदों में गोकशी, लूट और चोरी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था।
दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गोकशी, लूट और चोरी के मामले में फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश जनपद अमरोहा थाना व कस्बा आदमपुर निवासी शाने आलम उर्फ शानू उर्फ सोनू को कोट के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी पर लूट चोरी और गोकशी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। (आईएएनएस)|