राष्ट्रीय

जावेद मियांदाद की आपत्तिजनक टिप्पणी पर क्या बोले वेंकटेश प्रसाद
07-Feb-2023 11:37 AM
जावेद मियांदाद की आपत्तिजनक टिप्पणी पर क्या बोले वेंकटेश प्रसाद

नई दिल्ली, 7 फरवरी । पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया भाड़ में जाए.

जावेद मियांदाद ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि ‘टीम इंडिया अगर क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहती तो वह भाड़ में जा सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट को ज़िंदा रहने के लिए भारत की ज़रूरत नहीं है.’

इस पर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके कहा है कि ‘लेकिन वो लोग भाड़ में जाना ही नहीं चाहते.’
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप की मेज़बानी को लेकर तनातनी चल रही है. मामला उस समय शुरू हुआ था जब एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह ने एशिया कप की मेज़बानी को लेकर टिप्पणी की थी.

माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसी को लेकर पीसीबी के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने यहाँ तक कह दिया था कि अगर भारत की टीम पाकिस्तान नहीं आई, तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा.

इस मामले को लेकर बयानबाज़ी का दौर जारी है. लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से इस पर कुछ नहीं हुआ है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट