राष्ट्रीय
गर्लफ्रेंड टीना थडानी के लिए हनी सिंह ने गाया गाना
02-Jan-2023 12:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 2 जनवरी | रैपर यो यो हनी सिंह ने अपनी प्रेमिका टीना थडानी के साथ नया साल मनाते हुए एक प्यारा वीडियो साझा किया है। सामने आए इस वीडियो में हनी सिंह उनके लिए 'मेरी जान' गा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर टीना के साथ वीडियो शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, "सभी प्रेमियों को नया साल मुबारक हो!! यह प्रेमियों का मौसम है न कि नफरत का मौसम। हैशटैग योयो टीना थदानी हैशटैहग योयोहनीसिंह।"
क्लिप में वह ब्लैक टी शर्ट में एक्सेसरी के तौर पर अपने नाम के लॉकेट के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें दोनों का रोमाटिंक अंदाज भी दिखाई देता है।
यो यो हनी सिंह ने एक महीने पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम में टीना के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी।(आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


