राष्ट्रीय
वाराणसी में फंदे पर लटका मिला यूक्रेनी
27-Dec-2022 12:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
वाराणसी, 27 दिसम्बर | वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के नारद घाट इलाके में यूक्रेन के एक नागरिक का शव गेस्ट हाउस के कमरे में लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जानकारी यूक्रेन दूतावास को दे दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह रूस- यूक्रेन युद्ध में परिवार के कई सदस्यों को खोने के बाद अवसाद में था।
यूक्रेन के 50 साल के कॉस्टियाटिन बेलिएव 29 नवंबर से नारद घाट स्थित मुन्ना गेस्टहाउस में रह रहे थे।
गेस्ट हाउस संचालक के मुताबिक रविवार को उन्हें सासाराम (बिहार) जाना था, लेकिन काफी देर तक उन्होंने अपने दरवाजे नहीं खोले, तो जबरन दरवाजा खोला गया, तो शव छत से लटकता मिला।
सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल केस की जांच चल रही है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


