राष्ट्रीय
यूपी : रामलीला में भगवान शिव का किरदार निभा रहे शख्स की मौत
12-Oct-2022 12:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 12 अक्टूबर | मछलीशहर में रामलीला के दौरान भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। राम प्रसाद उर्फ चब्बन पांडे पिछले छह वर्षों से भगवान शिव की भूमिका निभा रहे थे। प्रसाद की मृत्यु के बाद रामलीला रोक दी गई।
घटना सोमवार को बेलसिन गांव में हुई जब 'आरती' की जा रही थी, उसी वक्त राम प्रसाद को अटैक आया और उन्होंने छाती पकड़ी फिर गिर गए। उनको तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात हो कि इसी तरह की घटनाओं में क्रमश: हनुमान और रावण की भूमिका निभाने वाले दो कलाकारों की रामलीला में प्रदर्शन करते समय पिछले दस दिनों में मृत्यु हो गई थी। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे