राष्ट्रीय
गलती से हुई फायरिंग में यूपी के पूर्व मंत्री का बेटा घायल, हालत नाजुक
07-Aug-2022 12:23 PM

(photo:wikipedia)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनऊ, 7 अगस्त | समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी का 22 वर्षीय बेटा लखनऊ में अपने घर में गलती से गोली चल जाने के कारण घायल हो गया। घायल आकाश मांझी को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस हादसे को लेकर डीसीपी, ईस्ट प्राची सिंह ने कहा कि आकाश उस समय घायल हो गया, जब वह अपने पिता के नाम जारी रिवॉल्वर की सफाई कर रहा था।
डीसीपी ने शनिवार की देर रात कहा, "घाव कमर से नीचे के हिस्से में है, इसका मतलब कि उसे काफी नजदीक से चोटें आईं।"
आकाश का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत गंभीर है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे