राष्ट्रीय
रविवार को डीजल, पेट्रोल की कीमतें स्थिर
19-Dec-2021 2:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर | तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को फिर से प्रमुख भारतीय शहरों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस हिसाब से दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमत क्रमश: 86.67 रुपये प्रति लीटर और 95.41 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।
वित्तीय राजधानी मुंबई में, दरें 94.14 रुपये और 109.98 रुपये पर अपरिवर्तित रहीं।
कोलकाता में भी कीमतें 89.79 रुपये और 104.67 रुपये पर स्थिर रहीं।
चेन्नई में भी ये 91.43 रुपये और 101.40 रुपये है।
देशभर में भी, ईधन की कीमत रविवार को काफी हद तक अपरिवर्तित रही, लेकिन स्थानीय स्तर के करों के आधार पर खुदरा दरें भिन्न रहीं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे