राष्ट्रीय
आतंकवादी हेफाजत नेता ढाका में गिरफ्तार
17-Jun-2021 8:06 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ढाका, 17 जून| आतंकवादी संगठन हेफजत-ए-इस्लाम्स ढाका सिटी चैप्टर के पूर्व संगठन सचिव अजहरुल इस्लाम को राष्ट्रीय राजधानी के जात्राबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आईएएनएस से खबर की पुष्टि करते हुए, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया और जनसंपर्क) इफ्तेखारुल इस्लाम ने कहा कि अजहरुल ढाका के शापला चटोर इलाके में मई 2013 के नरसंहार सहित कई मामलों में आरोपी है।
इस साल 26 मार्च से 4 अप्रैल तक, हेफाजत आतंकवादियों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाका यात्रा के खिलाफ कई हिंसक विरोध प्रदर्शन किए।
इस संबंध में अकेले ढाका में 17 मामले दर्ज किए गए हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे