राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : गांदरबल में 45 प्लस लोगों का हुआ 100 प्रतिशत टीकाकरण
29-May-2021 7:54 AM
जम्मू-कश्मीर : गांदरबल में 45 प्लस लोगों का हुआ 100 प्रतिशत टीकाकरण

श्रीनगर, 28 मई| जम्मू-कश्मीर का गांदरबल कश्मीर संभाग का दूसरा ऐसा जिला बन गया है, जहां 45 से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड-19 का कम से कम एक टीका लग चुका है। इससे पहले कश्मीर संभाग का शोपियां ऐसा पहला जिला बना था, जहां 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था।

यह खुलासा गांदरबल की उपायुक्त (डीसी) कृतिका ज्योत्सना ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया।

ज्योत्सना ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के साथ टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है।

इसके लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के वर्कर्स को लोगों को जागरूक करने और परामर्श देने के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में बताने को लेकर निर्देश दिए थे।

उन्होंने टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किए गए प्रबंधों का विवरण देते हुए कहा कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के 68,440 से अधिक व्यक्तियों को पहली खुराक दी गई है।

यह कहते हुए कि ये सभी स्थल अभी भी सक्रिय हैं, ज्योत्सना ने बताया कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 94 टीकाकरण स्थल स्थापित किए गए थे।

डीसी ने सरपंचों, पंचों, तहसीलदारों और बीडीओ की भी अपने-अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने के लिए सराहनीय कार्य करने को लेकर सराहना की। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट