राष्ट्रीय
सेंसेक्स 51,000 के ऊपर बंद, आईटी शेयरों में तेजी
26-May-2021 7:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 26 मई । भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 51,000 अंक के ऊपर जाकर बंद हुआ।
दिन के कारोबार में आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। हालांकि मेटल शेयरों में बिकवाली ने बढ़त को सीमित कर दिया।
सेंसेक्स अपने पिछले 50,637.53 अंक से 379.99 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,017.52 पर बंद हुआ।
यह 50,899.58 पर खुला था और 51,072.61 के इंट्रा-डे हाई और 50,620.45 के निचले स्तर को छू गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 15,301.45 अंक या 93.00 अंक या 0.61 प्रतिशत पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस शामिल थे जबकि सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एनटीपीसी थे।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


