राष्ट्रीय

उप्र : बच्चों की हत्या कर शख्स ने खत्म की अपनी जिंदगी
24-May-2021 8:22 PM
उप्र : बच्चों की हत्या कर शख्स ने खत्म की अपनी जिंदगी

झांसी, 24 मई | एक शख्स ने आत्महत्या करने से पहले कथित तौर पर अपने दोनों को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। यह घटना जिले के मौरानीपुर इलाके की है, जिसमें पीड़ितों की पहचान रईस यादव और उनके बेटे हर्ष 12 व अंश 8 के रूप में हुई है।

सर्कल अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि एक मंदिर के समीप स्थित कुएं से इन शवों की बरामदगी हुई है और मौके से एक शेविंग ब्लेड और ईंट को भी बरामद किया गया है, जिन पर खून के धब्बे लगे हैं।

जहां बच्चों के सिर पर चोट के निशान मिले, वहीं यादव के सिर व गर्दन पर भी चोट के निशान पाए गए हैं।

शुरूआती जांच के मुताबिक, यादव एक शराबी था। उसकी पत्नी को उसकी इसी आदत से परेशानी थी, जिससे दोनों के बीच अनबन होती रहती थी।

बाद में कथित तौर पर वह अपने बच्चों को लेकर शॉपिंग पर गया और उनकी हत्या करने का फैसला कर लिया। इन सभी तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट