मोहला मानपुर चौकी

मैनपुर पहुंचा अक्षत कलश, जगह-जगह पुष्प बरसाकर स्वागत
20-Dec-2023 8:48 PM
 मैनपुर पहुंचा अक्षत कलश, जगह-जगह पुष्प बरसाकर स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 20 दिसंबर। आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है और इसका न्योता देने के लिए अयोध्या से अक्षत कलश भेजे गए हैं, इनमें पीले चावल रखे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने का इन्हीं चावल से निमंत्रण दिया जाएगा। ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड  की 73  ग्राम पंचायतों में यह कलश पहुंचेंगी और फिर सभी को निमंत्रण देंगे।

अयोध्या में राम मंदिर से निकला अक्षत कलश मैनपुर पहुंचते ही हिंदू संगठनों ने अक्षत कलश का धूमधाम से स्वागत किया।  मंगलवार  को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के द्वारा  बैंड बाजों के साथ शहर भर में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा के रूप में इन अक्षत कलश को राम मंदिर हल्दी भाटा ले जाया गया। चंद दिनों में विश्व हिंदू परिषद आरएसएस व बजरंग दल के कार्यकर्ता इन कलश में रखे पीले चावल लेकर प्रत्येक घर में जाएंगे और वहां पर महोत्सव में भाग लेने के लिए लोगों को न्योता देंगे। इसके साथ ही इन अक्षत कलश को मैनपुर के हर क्षेत्र में ले जाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग दर्शन कर सके।

भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता प्रत्येक घर में इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता देने के लिए जाएंगे, लोग इनका जोरदार स्वागत करें और इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता स्वीकार करें।


अन्य पोस्ट