मोहला मानपुर चौकी
सुखबती नेताम का निधन
08-Jan-2023 4:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबागढ़ चौकी, 8 जनवरी। ग्राम जादूटोला निवासी सुखबती नेताम (96 वर्ष)का बीती रात निधन हो गया। वे पूर्व मंत्री व विधायक गोवर्धन नेताम, सेवानिवृत्त सीएमएचओ डॉ. आरएन नेताम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवनारायण नेताम की चाची थीं। उनका अंतिम संस्कार जादूटोला मुक्तिधाम में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में जादूटोला सहित आसपास ग्रामों के हर वर्ग के लोग शामिल हुए। शोकसभा में नागरिकों ने स्व. सुखबती नेताम को श्रद्धाजंलि दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे