मोहला मानपुर चौकी

कोई काम छोटा नहीं होता, अपने कौशल को पहचाने कड़े परिश्रम कर पाए सफलता - छन्नी
11-Nov-2022 3:52 PM
कोई काम छोटा नहीं होता, अपने कौशल को पहचाने कड़े परिश्रम कर पाए सफलता - छन्नी

महिलाओं का उत्साह बढ़ाने विधायक ने बनाया पकौड़ा, स्टॉल में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 नवंबर।
जीवन में सफलता के लिए परिश्रम से जुड़े किसी भी कार्य में शर्म व संकोच नहीं करना चाहिए। यदि आपको अपने कौशल एवं कला में विश्वास है और आपने दृढ़ निश्चय कर लिया है तो आप उसी क्षण से पूरे मनोयोग के साथ मेनत करना शुरू कर दीजिए और निश्चित ही आपको कोई आगे बढऩे से रोक नहीं सकता है। उक्त बातें खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने ब्लॉक के ग्राम थुहाडबरी में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में बिहान महिला समूह के स्टॉल में पकौड़ा बनाते कही। विधायक श्रीमती साहू महिला समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल में वनांचल की महिलाओं का आत्मबल बढ़ाने तथा उन्हें सशक्त बनाने प्रेरित कर रही थी।

ग्राम थुहाडबरी में विखं स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ बुधवार को हुआ। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कोई व्यक्ति एवं कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। ईश्वर ने हर व्यक्ति को कोई न कोई विशेष गुण जरूर दिया है। आज जरूरत है तो केवल हमें अपने कौशल को पहचानने एवं उसे निखारने की। उन्होंने कहा कि यदि हमने ठान लिया तो हमें फिर आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता, इसलिए क्षेत्र कोई भी हो आप अपना काम पूरी ईमानदारी एवं लगन से करें तो सफलता सिर चढक़र बोलेगी। उन्होंने कहा कि एक-दो बार सफलता हाथ नहीं लगने पर निराश नहीं होना चाहिए, व्यक्ति को अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जी-जान से निरंतर परिश्रम करना चाहिए। प्रतियोगिता में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, कांग्रेस नेता बसंत मंडावी, बेनीप्रसाद साहू, जसवंत साहू, सरपंच पुरूषोत्तम भैसवारे, पूर्व जनपद सदस्य पीलासिंह यादव, विमल यादव, सरपंच ईश्वरी कोमरे, कुशल साहू, डेमन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे।

पकौड़ा की थी डिमांड
महिला समूह के स्टॉल में खुज्जी विधायक श्रीमती साहू द्वारा पकौड़ा बनाने से आयोजन में पकौड़ा स्टॉल पूरे समय आकर्षण का केंद्र रहा। यहां महिलाओं ने पकौड़ा बेचकर मुनाफा कमाया। विधायक के हाथों बनाए गए पकौड़ा की डिमांड काफी रही। विधायक श्रीमती साहू आंधे घंटे तक पकौड़ा बनाती रही।
 इस दौरान बिहान की सावित्री, कमला, रामेश्वरी ने कहा कि विधायक ने हमारा मनोबल बढ़ाया तथा आत्म सम्मान के साथ आगे बढऩे की सीख दी।

बच्चों की रूचि को पहचाने एवं आगे बढ़ाएं
विधायक श्रीमती साहू ने पालको से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की रूचि एवं प्रतिभाओं को पहचाने तथा उनका हौसला बढ़ाते उन्हें उनके इच्छा से जुड़े क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि  भारत वर्ष आज भले ही विश्व की तीसरी बड़ी शक्ति है, लेकिन हम खेल के क्षेत्र में अभी पिछड़े हुए हैं। खेल के क्षेत्र में आज आगे बढऩे की अपार संभावनाएं है। केंद्र व राज्य सरकार खेल एवं खिलाडिय़ों के विकास के लिए काफी सुविधाएं प्रदान कर रही है। आज हम खेल को कैरियर बना सकते हैं, इसलिए यदि कोई बच्चा खेल के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहता है तो रोके नहीं, बल्कि उसे आगे बढ़ाने प्रोत्साहन के साथ अवसर प्रदान करें।


अन्य पोस्ट