मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
22 से 3 दिनों तक बंद रहेगा उदलकछार रेलवे फाटक
20-Oct-2024 7:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 20 अक्टूबर। मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मार्ग उदलकछार में स्थित रेलवे समपार फाटक एनआई कार्य के दौरान 22 से 24 अक्टूबर 3 दिनों तक बंद रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग समपार कठौतिया फाटक निर्धारित किया गया है।
सी. सेक्शन इंजीनियर रेलपथ मनेंद्रगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि समपार क्रमांक एबी-27, किलोमीटर 937/14-15 उदलकछार में तीसरी लाइन बनाने में एनआई कार्य सुनिश्चित किया गया है। इस कारण 22 से 24 अक्टूबर तक सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक फाटक एबी-27 यातायात हेतु निर्धारित समय के लिए बंद रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग समपार एबी-26 कठौतिया फाटक घुटरा फाटक किलोमीटर 936/12-13 बोरीडांड-उदलकछार निर्धारित किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


