मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 जुलाई। चिरमिरी से चंदियारोड तक स्पेशल पैसेंजर रवाना हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर ट्रेन विस्तारित, अब चंदियारोड तक चलेगी, वहीं साऊथ इस्टर्न रेलवे ने चिरमिरी- अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का चंदिया रोड स्टेशन तक विस्तार किया गया जो सुबह मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन मे चिरमिरी से ट्रेन प्रारम्भ होकर निर्धारित समय पर पहुंची तथा उक्त ट्रेन चिरमिरी स्टेशन से 30 जून को सुबह 8.25 बजे पैसेंजर ट्रेन छूटेगी, जो चंदियारोड तक जाएगी तथा अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का चिरमिरी से सुबह 8.25 बजे छूट और गाड़ी विस्तार चंदियारोड स्टेशन तक करने और 13.55 बजे चंदिया रोड स्टेशन संख्या 08269 और 08270 चिरमिरी- अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 30 जून से चिरमिरी चदिया रोड-चिरमिरी के मध्य चलेगी।
वहीं जनता की मांगों व विगत दिनों मनेन्द्रगढ़ में दो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के आगमन के समय भाजपा संगठन द्वारा जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया था। जिस पर क्षेत्र के लिए सार्थक पहल का आश्वासन दिया गया।
कल चिरमिरी स्टेशन से चंदिया स्टेशन के लिए रवाना हुई तथा यात्रियों की मांग और उनको बेहतर यात्रा सुविधाएं देने निर्णय लिया गया है। जिससे चिरमिरी सहित आसपास के यात्रियों को चिरमिरी- चंदिया रोड चिरमिरी के मध्य बेहतर यात्रा की सुविधाएं प्रारम्भ हुई तथा निर्धारित तिथि 30 जून से गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी- चंदियारोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, पहुंचेगी वहीं गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, चंदियारोड से 14.15 बजे छूटेगी। जो 19.40 बजे चिरमिरी स्टेशन पहुंचेगी। चिरमिरी और चंदियारोड के बीच 18 स्टेशन में स्टॉपेज रखा गया है।
उक्त ट्रेन को मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन मे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी के नेतृत्व मे भाजपा के वरिष्ठ सदस्य लखन लाल श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष आलोक जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद पटवा, जिला मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता , शोशल मीडिया जिला संयोजक मनोज केशरवानी, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री आशीष मजूमदार ,महामंत्री विवेक अग्रवाल , महेंद्र पाल, जयंती धनेश राम लखन शर्मा ,धनेश अग्रवाल , मोहम्मद वारिश खान ,पटेल जी आदि लोगों ने भाजपा जिंदाबाद ,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के साथ स्वागत कर झंडी दिखा रवाना किया।


