मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 11 अप्रैल। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी कर्नाटक एवं 18 वी राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान का आयोजन दिसंबर जनवरी-2023 में किया गया था, जिसमें शा. हाई स्कूल दुबछोला के 4 गाइड्स एवं 02 स्काउट्स का चयन किया गया था।
जम्बूरी शिविर में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित शुल्क 07 से 08 हजार में जिला का 50 प्रतिशत,विद्यालय स्काउट गाइड निधि का 30 प्रतिशत एवं 20 प्रतिशत स्काउट्स गाइड्स द्वारा स्वयं वहन करना था, किंतु स्काउट्स एवं गाइड्स आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल से आर्थिक मदद की मांग किये थे, जिसे प्रमुखता से ध्यान में रखते हुए विधायक ने उन्होंने आश्वासन दिया था। इसी तारतम्य में सोमवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल ने विधायक जनसंपर्क निधि से सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को 3-3 हजार का चेक प्रदान किया गया।
इस दौरान शैलेन्द्र मिश्रा सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ,शान्तनु कुर्रे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कोरिया तथा पालकगण उपस्थित रहे। इस सहायता के लिए सभी स्काउट्स एवं गाइड्स उनके पालकगण,स्काउट गाइड परिवार कोरिया तथा विद्यालय परिवार डॉ विनय जायसवाल तथा महापौर कंचन जायसवाल का बहुत बहुत आभार व्यक्त किये है तथा भविष्य में भी उनसे अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के बच्चों को इसप्रकार से सहयोग की आशा किये है। सहायता प्राप्त गाइड्स कु.हंसनी सोनवानी पिता रामप्रसाद सोनवानी,ज्योति वर्षा सिंह पिता शिव कुमार सिंह,सुरेखा यादव पिता नंदलाल यादव,कृतिका ठाकुर पिता स्व. प्रदीप ठाकुर तथा स्काउट्स में सांतनु पिता सुखराम, अरमान एक्का पिता प्रदीप एक्का है।‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 11 अप्रैल। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी कर्नाटक एवं 18 वी राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान का आयोजन दिसंबर जनवरी-2023 में किया गया था, जिसमें शा. हाई स्कूल दुबछोला के 4 गाइड्स एवं 02 स्काउट्स का चयन किया गया था।
जम्बूरी शिविर में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित शुल्क 07 से 08 हजार में जिला का 50 प्रतिशत,विद्यालय स्काउट गाइड निधि का 30 प्रतिशत एवं 20 प्रतिशत स्काउट्स गाइड्स द्वारा स्वयं वहन करना था, किंतु स्काउट्स एवं गाइड्स आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल से आर्थिक मदद की मांग किये थे, जिसे प्रमुखता से ध्यान में रखते हुए विधायक ने उन्होंने आश्वासन दिया था। इसी तारतम्य में सोमवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल ने विधायक जनसंपर्क निधि से सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को 3-3 हजार का चेक प्रदान किया गया।
इस दौरान शैलेन्द्र मिश्रा सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ,शान्तनु कुर्रे जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कोरिया तथा पालकगण उपस्थित रहे। इस सहायता के लिए सभी स्काउट्स एवं गाइड्स उनके पालकगण,स्काउट गाइड परिवार कोरिया तथा विद्यालय परिवार डॉ विनय जायसवाल तथा महापौर कंचन जायसवाल का बहुत बहुत आभार व्यक्त किये है तथा भविष्य में भी उनसे अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के बच्चों को इसप्रकार से सहयोग की आशा किये है। सहायता प्राप्त गाइड्स कु.हंसनी सोनवानी पिता रामप्रसाद सोनवानी,ज्योति वर्षा सिंह पिता शिव कुमार सिंह,सुरेखा यादव पिता नंदलाल यादव,कृतिका ठाकुर पिता स्व. प्रदीप ठाकुर तथा स्काउट्स में सांतनु पिता सुखराम, अरमान एक्का पिता प्रदीप एक्का है।


