मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बिहार में काम दिलाने का झांसा दे नाबालिग को भगाया, रिपोर्ट दर्ज होते ही जंगल में आरोपी के किया हवाले, रेप
29-Oct-2022 1:07 PM
बिहार में काम दिलाने का झांसा दे नाबालिग को भगाया, रिपोर्ट दर्ज होते ही जंगल में आरोपी के किया हवाले, रेप

2 गिरफ्तार, फरार महिला आरोपी की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 अक्टूबर।
बिहार में काम दिलाने का झांसा देकर पहले नाबालिग को घर से भगाया और जब थाने में अपराध पंजीबद्ध हो गया, तो आरोपियों ने पीडि़ता को जंगल में एक अन्य आरोपी के हवाले कर दिया जिसने उससे रेप किया। इस मामले में झगराखंड पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार महिला आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह 26 सितंबर को प्रार्थी के द्वारा झगराखंड पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 23 सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर भगाकर ले गया है। पुलिस द्वारा आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एमसीबी पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा पीडि़ता को 3 अक्टूबर को बरामद किया गया।
पीडि़ता ने अपने कथन में बताया कि उसे रेशमी और राधेश्याम उर्फ रवि कुर्रे (38) जिल्दा थाना खडग़वां द्वारा चलो तुमको बिहार में काम दिलवा देंगे कहकर बिहार ले जाने वाले थे। जैसे ही रेशमी और राधेश्याम को पता चला कि थाने में अपराध पंजीबद्ध हो गया है वे पीडि़ता को मुकुंदपुरी जंगल के पास छोड़ दिए।

पीडि़ता ने बताया कि आरोपी रेशमी के द्वारा आरोपी राय सिंह (20) स्टेशनपारा पाराडोल को मुकुंदपुरी जंगल के पास बुलाया गया, जहां आरोपी राय सिंह पीडि़ता को अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने घर स्टेशनपारा पाराडोल ले गया। आरोपी राय सिंह ने रात भर उसका शारीरिक शोषण किया गया।

उसने बताया कि सुबह वह अपने घर बलसोता आई और आपबीती घर वालों को बताई। फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी राय सिंह निवासी स्टेशनपारा पाराडोल एवं आरोपी राधेश्याम उर्फ रवि कुर्रे निवासी जिल्दा थाना खडग़वां में दबिश देकर 28 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपिया रेशमी पिता बृजलाल निवासी सलका फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपेश सैनी, एएसआई जीवन दीपक मिंज, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक नीरज पढिय़ार, भूपेंद्र यादव, कमलेश साहू, महिला आरक्षक ईशिता श्रीवास्तव शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट