महासमुन्द
95 दिव्यांगजन हुुए पंजीकृत
26-Feb-2021 4:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुन्द, 26 फरवरी। दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत बुधवार 24 फरवरी को जिला चिकित्सालय महासमुन्द में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय के लिए फार्म संकलन करने तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संगीता सिंह ने बताया कि शिविर मेें कुल 95 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए। इनमें अस्थि बाधित के 70, श्रवण बाधित के 04, दृष्टि बाधित के 11, मानसिक दिव्यांगता के 07, सिकल सेल के 01 एवं सहायक उपकरण के 02 पंजीकृत हुए। प्रमाणीकरण 20 एवं नवीनीकरण 45 इस प्रकार कुल 65 दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र जारी किया गया। सहायक उपकरण के 02 प्रकरण तथा दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र के लिए 52 फार्म संकलित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे