महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 अक्टूबर। ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के अध्ययन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नगर पालिका महासमुंद अंतर्गत तुमाडबरी मणिकंचन केन्द्र में स्कूली बच्चों व शिक्षकों को नगर पालिका के स्वच्छ भारत मिशन की सुपर वाईजर रमा महानंद ने कचरे से खाद बनाने के बारे में बताया।
उन्होंने बच्चों को बताया कि किस तरह से सूखा व गीला कचरा को अलग कर खाद बना सकते हैं। भ्रमण में शासकीय आशी बाई गोलछा कन्या उचतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं व शिक्षका ज्योति चन्द्राकर, तपस्या शर्मा, खेमलता देवांगन शामिल थे।
विदित हो कि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने स्वच्छ भारत मिशन के सुपरवाइजरो को सेटंर में आने वाले स्कूल, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को सेटंर के कार्यो की विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिये थे। ताकि छात्र.छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों व लोगों को यह संदेश पहुंचे कि सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग संग्रहित करना है, ताकि उनका उचित निष्पादन सुचारू रूप से हो सके एंव हमारा शहर कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग व स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में पहला स्थान पा सके।


