महासमुन्द
महासमुंद,30अक्टूबर। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व अन्य विभाग प्रभारियों की बैठक लेकर बारिश में क्षतिग्रस्त डामर सडक़ों की मरम्मत,पुनर्निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही कचहरी चौक के पीछे स्थित टाउन हाल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखते हुए तत्काल सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए। नपाध्यक्ष श्री साहू ने टाउन हॉल जाकर निरीक्षण भी किया। उनके साथ लोक निर्माण विभाग प्रभारी नरेश ध्रुवए उप अभियंता हेमंत पिस्दा भी थे। श्री साहू ने टाउन हाल के सभी कक्षों का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल में शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, निजी कार्यक्रमों का संचालन होता है। इसलिए यहां व्यवस्थाओं में सुधार लाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने टाउन हॉल में तैनात कर्मचारियों को नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया


