महासमुन्द

वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान
30-Oct-2025 2:18 PM
वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

महासमुंद से 70 हजार हस्ताक्षर फ ॉर्म प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 अक्टूबर। वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत महासमुंद जिले में जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक जिले के लगभग 70 हजार नागरिकों ने इस अभियान में हिस्सा लेते हुए चारों विधानसभा में अपने हस्ताक्षर किए हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर ने बुधवार को महासमुंद जिले के चारों विधानसभा से इन सभी 70 हजार हस्ताक्षर फॉर्म प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

 रश्मि चंद्राकर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जब तक महासमुंद जिले से एक लाख लोगों के हस्ताक्षर एकत्रित नहीं हो जाते। उन्होंने कहा कि जनता अब अन्याय और विश्वासघात के खिलाफ  एकजुट होकर आवाज उठा रही है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने महासमुंद जिले के कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की रक्षा और जनभावनाओं की अभिव्यक्ति का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि महासमुंद जिला जल्द ही एक लाख हस्ताक्षरों का लक्ष्य पूरा करेगा।


अन्य पोस्ट