महासमुन्द

अमित बघेल का पुतला दहन
30-Oct-2025 2:17 PM
अमित बघेल का पुतला दहन

महासमुंद, 30 अक्टूबर। बीते दिनों राजधानी में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को खंडित करने के बाद छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की  महाराज अग्रसेन व अन्य पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ  अग्रवाल समाज में रोष व्याप्त है। सरायपाली के जयस्तंभ चौक में बुधवार को अग्रवाल समाज के सैकड़ों समाजजन एकत्रित होकर अमित बघेल का पुतला दहन कर नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। युवा बुजुर्ग सभी जुलूस के रूप में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

 

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि सभी देवी-देवताओं, सभी धर्म गुरुओं और सभी धर्म के महापुरुषों का सम्मान होना चाहिए। किसी के भी धर्म की आस्था पर चोट पहुंचाने का अधिकार किसी को भी नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे। ऐसे लोगों को संरक्षण नहीं मिलना चाहिए।

अमित बघेल के अग्रवाल समाज ब्राह्मण समाज और सिंधी समाज के आराध्य देवताओं के ऊपर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भारी संख्या में लोग मौजूद थे।


अन्य पोस्ट