महासमुन्द
खुटेरी के कबड््डी स्पर्धा में शामिल हुए नपाध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,29अक्टूबर। खल्लारी क्षेत्र के ग्राम खुटेरी तुसदा में आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी स्पर्धा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए।
उन्होंने ग्राम के देवी-देवताओं, बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना की। श्री साहू ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने नपाध्यक्ष का श्रीफल भेंटकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
अपने संबोधन में महासमुंद पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि कबड्डी ही ऐसा खेल है जिसमें मन, मस्तिष्क व शरीर स्वस्थ रहता है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को कबड्डी के माध्यम से उभरकर सामने आने का अवसर प्राप्त होता है। युवा समिति की पहल सराहनीय है। सभी ने अपने बड़ों का मार्गदर्शन प्राप्त कर गांव में यह बेहतर आयोजन किया। स्पर्धा के माध्यम से गांव के युवाओं को एक पहचान मिलती है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों से कबड्डी टीम के युवा खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं। इनके माध्यम से खुटेरी गांव की एक सकारात्मक छवि सामने आई है। श्री साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी अत्यंत लोकप्रिय खेल है। एक बेहतर स्वस्थ मनोरंजन का साधन है। उन्होंने आयोजन के लिए समिति सदस्यों, ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों व सभी ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलने पर आभार व्यक्तं किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व दर्शक दीर्घा उपस्थित थे।


