महासमुन्द

गौ हत्या का आरोप, बैठक में जांच की मांग तेज
29-Oct-2025 3:35 PM
गौ हत्या का आरोप, बैठक में जांच की मांग तेज

 पुलिस जांच को लेकर ग्रामीणों में असंतोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 29 अक्टूबर। ग्राम मुनगासेर में गौ हत्या के आरोप को लेकर ग्रामीणों में नाराजग़ी बढ़ गई है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा थाना बागबाहरा में शिकायत दर्ज कराई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि दीपावली के दौरान गांव में गौवंश की हत्या की गई और उसके अवशेष आसपास के क्षेत्र में पाए गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में मुख्य आरोपी ने कथित रूप से नाबालिग बच्चों को भ्रमित कर मांस खिलाया। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा उचित जांच कार्रवाई नहीं की गई है।

इस मुद्दे पर ग्राम पंचायत मुनगासेर के सरपंच प्रतिनिधि राजू चंद्राकर और ग्राम पंचायत खांड़ादरहा के सरपंच हरीश जगत के आह्वान पर सोमवार की शाम ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आसपास के कई गांवों के लोग भी उपस्थित हुए।

बैठक की शुरुआत हनुमान मंदिर चौक मुनगासेर में पूजा और हनुमान चालीसा पाठ से की गई। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर भवन में सभा रखी गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में ग्रामीणों ने पुलिस जांच की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि थाना प्रभारी बागबाहरा अजय सिन्हा द्वारा की गई प्रारंभिक जांच पर्याप्त नहीं थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मौके पर पाए गए अवशेषों की वैज्ञानिक जांच (फॉरेंसिक और पशुचिकित्सा विभाग) पूर्ण रूप से नहीं की गई।

ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपित के विरुद्ध ठोस साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाए और जांच पारदर्शी ढंग से संपन्न हो।

यह जानकारी प्रकाश पटेल, संयोजक, गौ रक्षा एवं संवर्धन समिति मुनगासेर-खांड़ादरहा ने दी।


अन्य पोस्ट