महासमुन्द
भीड़ हत्या से जोडक़र भी जांच कर रही पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से लगे पतेरपाली में 2 दिन पूर्व मिली लाश की शिनाख्त ग्राम मोहबा ब्लॉक बागबाहरा निवासी कौशल सहिस (50 वर्ष) के रूप में होने और गांव से करीब आधा किमी दूर मुक्तिधाम के पास उसके शव मिलने के बाद इस अब मामले को भीड़ हत्या (मॉब लिंचिंग) से जोडक़र देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस को अभी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। कोतवाली पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए मॉब लिंचिंग के एंगल से भी जांच शुरू की है।
सरपंच पति, कोटवार से पूछताछ के बाद मामले में कार्रवाई की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थानेदार शरद दुबे के साथ पुलिस बल ने शव को पीएम के लिए भेजा और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की है। इस मामले में ग्राम के सरपंच पति हेमंत चंद्राकर पर उसकी हत्या का आरोप है, लेकिन उन्होंने पुलिस पूछताछ में कहा-मैं मृतक को जानता ही नहीं, और मैं तो मौके पर था भी नहीं, उसकी पत्नी के बारे में भी कुछ नहीं जानता। वह कौन है, क्या है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। फ ॉरेंसिक टीम को शर्ट में घसीटने के निशान, फुल पैंट पर कीचड़ और हाथों पर संघर्ष के निशान मिले। मृतक के सिर के नीचे कीचड़ लगा हुआ था। उसके मुंह में पानी भरा हुआ था। थाना प्रभारी शरद दुबे के मुताबक पुलिस का मानना है कि उसे बचाने के लिए उसे पानी पिलाया गया होगा। मृतक के कपड़ों पर कीचड़ देखकर फ ॉरेंसिक टीम को लगता है कि उसके साथ मारपीट की गई होगी और अंदरूनी चोटों के कारण उसकी मौत हुई होगी। वहीं एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि 26 अक्टूबर को सिटी कोतवाली थाना पुलिस को लाश मिलने की सूचना मिली थी। आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


