महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,29अक्टूबर। वन सीजी नेवल यूनिट एनसीसी रायपुर द्वारा दस दिवसीय शिविर के अंतर्गत मोस्ट एंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट के कैडेट्स के लिए एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर लखोली में पैरासेलिंग का आयोजन किया गया। यह रोमांचक प्रशिक्षण गतिविधि एनसीसी कैडेट्स में साहस, आत्मविश्वास तथा नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में कैडेट्स ने पैरासेलिंग का अनुभव प्राप्त किया।
आसमान में ऊँचाई तक उड़ते हुए कैडेट्स ने अद्भुत संतुलन और नियंत्रण का प्रदर्शन किया। नेवल यूनिट के प्रशिक्षकों ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे कैडेट्स में अनुशासन, शौर्य प्रदर्शन और टीम भावना का विकास होता है। इस अवसर पर कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर पी अनिरुद्ध, चीफ इंस्ट्रक्टर बलविंदर कुमार तथा प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
जिन्होंने कैडेट्स को सुरक्षा के महत्व और तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
कैडेट्स ने इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया और राष्ट्रीय सेवा में अपना योगदान देने के उत्साह को दोहराया।


