महासमुन्द

निषाद समाज का इतिहास गौरवशाली-शर्मा
30-Jun-2025 4:02 PM
निषाद समाज का इतिहास गौरवशाली-शर्मा

वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए डिप्टी सीएम, सामाजिक

विकास के लिए 30 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 जून। जिला स्तरीय निषाद समाज के वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने निषाद समाज के सामाजिक विकास के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। सम्मेलन में महासमुंद की सांसद रूपकुमारी चौधरी ने भी समाज के उत्थान के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

 

इस कार्यक्रम में गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर,नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू,येतराम साहू, रवि निषाद, नेहरू निषाद सहित समाज के अनेक गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि निषाद समाज का इतिहास और योगदान अत्यंत गौरवशाली है और सरकार समाज के हित में निरंतर कार्य करती रहेगी।

अपने संबोधन में सांसद रूपकुमारी चौधरी ने निषाद समाज के योगदान को महत्वपूर्ण बताया और समाज की एकता व प्रगति के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में गुण्डरदेही विधायक कुंवर निषाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और सामाजिक एकता को मजबूत करने का आह्वान किया गया।


अन्य पोस्ट