महासमुन्द

महासमुंद, 29 जून। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश झाबक का कहना है कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारियों को तीन महीने का एकमुश्त चावल बांटने की योजना में अव्यवस्था देखने को मिल रही है। बिना किसी पूर्व तैयारी के 30 जून तक तीन महीने का एकमुश्त चावल देने का निर्णय ले लिया गया हैए जबकि प्रदेश की 13 हजार से अधिक राशन दुकानों में चावल रखने के लिए गोदाम नहीं है। वहीं उचित मूल्य की दुकानों में चावल लेने हितग्राहियों की भीड़ भी उमड़ रही है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जून महीने के तीसरे सप्ताह गुजर जाने के बाद भी केवल 40 प्रतिशत चावल बटा है। उसमें भी अधिकांश कार्डधारियों को तीन महीने के बदले एक.दो महीने का ही चावल वितरण हुआ है।
झाबक जी ने कहा कि जब महासमुंद जिले में वितरण में इतनी लापरवाही है तो सोचिये प्रदेश के हर जिले में क्या गंभीर स्थिति होगी। महासमुंद जिले में तीन माह का राशन एक साथ गोदामों से अनाज उठाने पर्याप्त गाडिय़ां तक नहीं है। स्थिति इतनी चिंताजनक है कि नान गोदाम से सरकारी राशन दुकानों तक चावल नहीं पहुंच पा रहा है।