महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 जून। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुंद में रेडक्रॉस की आवश्यक बैठक 28 जून को आयोजित की गई। यह बैठक विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन अध्यक्ष जूनियर रेडक्रॉस कमेटी जिला महासमुंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान चन्द्रहास चंद्राकर खनिज निगम अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्रॉस एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो मानवता के सेवा कार्य में अग्रणी है इसके लिए समाज के सभी वर्ग को आगे आकर काम करना चाहिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि रेडक्रॉस के सभी कार्यो में तेजी लाई जाएगी। रेडक्रॉस के कार्यो को प्राचार्य और रेडक्रॉस प्रभारी मिलकर काम करें। माह अक्टूबर नवम्बर में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा जिसमे जिले के सभी विद्यालयों के वालिंटियर्स छात्र-छात्राओं का दल अनिवार्य रूप से उपस्थित होगा ।
बैठक का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी ने किया। इसके उपरांत पिछली बैठक की कार्रवाई विवरण एवं अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इस पर जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बताया कि रेडक्रॉस प्रभारी शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं जिनमें सरायपाली में दिनांक 10 जुलाई से 12 जुलाई, महासमुन्द, बागबाहरा एवं पिथौरा विकासखंड में 15 से 17 जुलाई तक का समय निर्धारित है।
इस दौरान प्रत्येक तिमाही में प्रत्येक इकाई की बैठक करने का निर्णय लिया गया है एवं पालन की प्रतिवेदन प्रत्येक तिमाही 10 तारिक तक भेजने कहा गया है। सभी विद्यालयों में रेडक्रॉस उपसमिति का गठन दिनांक 05 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से करने कहा गया। बैठक में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी विजय कुमार लहरे को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अशोक गिरि गोस्वामी जिला संगठक, अंजली बरमाल रेडक्रॉस प्रभारी, हीना ढालेन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद,यशवंत कुमार चौधरी, किरण पटेल, सचिव,दिनेश दास, जे जे प्रधान, लक्ष्मी डडसेना सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पिथौरा, रामता मन्नाडे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा, दिनेश साहू, डिगेश्वर सिंग ठाकुर, तेजलाल देवांगन कार्यालय लिपिक, द्वारिका प्रसाद सिन्हा कार्यालय सहायक उपस्थित थे।