महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 29 जून। ‘पिथौरा की रथ यात्रा भक्ति की अविरल यात्रा’ के विशेष संदर्भ पर आधारित एक स्मारिका ‘कालिया की आराधना भूमि पिथौरा’ का लोकार्पण आदिवासी महासंघ कौडिय़ा पिथौरा के सभा कक्ष में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
उक्त लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्य एवं सेवानिवृत्ति अपर संचालक जनसंपर्क स्वराज करूण कार्यक्रम की अध्यक्षता देवसिंह निषाद नगर पंचायत पिथौरा को आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में वृद्ध जन सेवा समिति के अध्यक्ष जीवनलाल शर्मा एवं गुरूसिंग सभा पिथौरा के वयोवृद्ध नागरिक एवं समाज सेवी गुरूदयाल सिंह मौजूद थे।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिवशंकर पटनायक, श्रृंखला साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रवीण प्रवाह, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश दीक्षित, रथ आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रेम सिन्हा, वरिष्ठ पार्षद मन्नू लाल ठाकुर, शीतला समाज के अध्यक्ष सोहन लाल निषाद, आदिवासी महासंघ पिथौरा के कार्यकारी अध्यक्ष मनराखन ठाकुर उपस्थित थे।उपरोक्त स्मारिका का प्रकाशन पिथौरा वासियों के सहयोग से बीजू पटनायक एवं जाकिर कुरैशी ने किया।
आमंत्रित अतिथियों के स्वागत के पश्चात आधार वक्तव्य स्मारिका प्रकाशन प्रकोष्ठ के प्रभारी बीजू पटनायक ने दिया। उन्होने स्मारिका प्रकाशन के औचित्य एवं संदर्भ की विशेष चर्चा करते हुए ऐतिहासिक महत्व एवं पिथौरा रथ यात्रा के विविध प्रसंगों का उल्लेख कर स्मारिका लोकार्पण समारोह पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।
नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष देवसिंह निषाद ने समारोह को सम्बोधित करते हुए स्मारिका प्रकाशन को एक सराहनीय रचनात्मक कार्य बताया। विशेष अतिथि डॉ. शिवशंकर पटनायक ने रथ यात्रा को पिथौरा के गौरवशाली परम्परा बताते हुए उसके कई पहलुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की । श्रृंखला साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रवीण प्रवाह ने प्रकाशित स्मारिका पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि ऐतिहासिक रथ यात्रा पर पहली स्मारिका का प्रकाशन पिथौरा के प्रबुद्ध एवं चिंतनशील पत्रकारों ने किया है, वे निश्चित रूप से बधाई के पात्र है। उन्होने रथ यात्रा के पर्व पर भगवान जगन्नाथ जी से संबंधित कविता पाठ किया। विशेष अतिथि तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने जगन्नाथ रथ यात्रा के संदर्भ के साथ साथ पिथौरा के अन्य धार्मिक अनुष्ठान नवधा रामायण एवं शीतला समाज के द्वारा शुरू किये गए परम्परा का उल्लेख करते हुए पिथौरा की धार्मिक एवं सांस्कृतिक परम्पराओं एवं सौहाद्र भावना की सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वराज करूण ने कहा कि पिथौरा रथ यात्रा की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि और उनकी विशेषताओं को स्मारिका में सहेजने का सराहनीय कार्य किया है । इसमें नई पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक परम्परा और विरासत के बारें में अच्छी जानकारी मिलेगी। जगन्नाथ जी की रथ यात्रा राष्ट्रीय एकता का पर्व है । यह जगन्नाथ पुरी से लेकर पूरे देश में श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई जाती है। अति विशिष्ठ आसंदी पर विराजमान वरिष्ठ नागरिक समाज सेवी जीवनलाल शर्मा एवं गुरूदयाल सिंह सलूजा ने स्मारिका प्रकाशन के लिए अपना आशीर्वाद आयोजन समिति को प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संतोष गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन पत्रकार मनमीत सिंह छाबड़ा ने किया। उक्त लोकार्पण समारोह को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में रथ यात्रा आयोजन समिति आदिवासी महासंघ कौडिय़ा श्रृंखला साहित्य मंच वृद्धजन सेवा समिति एन. पी. स्मृति फाउंडेशन पिथौरा, दिव्यांग मित्र मंडल पिथौरा, लूई ब्रेल सेवा समिति पिथौरा के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं का अमूल्य सहयोग मिला।
इस एतिहासिक गौरव पल में शामिल नगर के सेवाभावी वरिष्ठ नागरिक जीवनलाल शर्मा, गुरूदयालसिंह सलूजा, शिवलाल निर्मलकर, प्रेम सिन्हा, सोहन निषाद, मनराखन निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष देवसिंह निषाद, विरेन्द्र तिवारी नगर पंचायत पिथौरा, वरिष्ठ पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ. शिवशंकर पटनायक, स्वराज करूण, प्रवीण प्रवाह, उमेश दीक्षित, प्रेस क्लब अध्यक्ष रजिन्दर सिंह खनूजा का सम्मान मोमेन्टों भेंट कर आयोजन समिति ने किया।