महासमुन्द

परिचारक भर्ती परीक्षा के लिए नवकिरण में होगा 4 टेस्ट परीक्षा
29-Jun-2025 8:28 PM
परिचारक भर्ती परीक्षा के लिए नवकिरण में होगा 4 टेस्ट परीक्षा

महासमुंद, 29 जून। नवकिरण अकादमी व जिला ग्रन्थालय महासमुंद में आगामी प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा जो 3अगस्त को आहुत है, के लिए 4 मेगा टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। नवकिरण अकादमी में प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा के लिए 04 टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जायेगा। जारी विज्ञप्ति में डी बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी ने बताया कि प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा  2025 को ध्यान में रखते हुए टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा के लिए 04 टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा के 04 टेस्ट सीरीज क्रमश: 06 जुलाई दिन रविवार को पेपर 1 संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट .01, 13 जुलाई रविवार को पेपर .2 संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट .02,  20जुलाई दिन रविवारद्ध को पेपर .3 संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट .03 तथा 26जुलाई दिन शनिवार को पेपर .4 संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट .04ए का आयोजन किया जाएगा।

श्री साव ने आगे बताया टेस्ट सीरीज दिलाने के लिए इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 04 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक परीक्षार्थियों द्वारा जानकारी प्राप्त करने और पंजीयन कराने कार्यालय नवकिरण अकादमी जिला ग्रंथालय भवन मिनी स्टेडियम परिसर में आकर संपर्क कर सकते हंै।


अन्य पोस्ट