महासमुन्द

तेंदूकोना सहकारी समिति पर किसानों ने लगाया घटिया धान बीज वितरित करने का आरोप
28-Jun-2025 5:44 PM
तेंदूकोना सहकारी समिति पर किसानों ने लगाया घटिया धान बीज वितरित करने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 जून। तेंदूकोना सहकारी समिति क्षेत्र के किसानों ने घटिया धान बीज वितरित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में परेशान किसानों ने कलेक्टर को आवेदन देकर लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

किसानों ने कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बताया है कि तेंदूकोना सहित अन्य समितियों में भी यही हाल है। जलकी गांव के किसान रामाधार दीवान ने कहा कि धान में करगा पाया गया है। बिना देखे धान बोने के कारण किसान परेशान हैं। अच्छी फसल नहीं होने से किसान कर्जदार हो जाएंगे।

 भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष बृजलाल साव ने कहा कि सहकारी समिति तेंदूकोना में भारी मात्रा में करगा मिला धान किसानों को वितरित किया गया है।

इस संबंध में बीज निगम के अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। कृषि विभाग के उपसंचालक को भी मामले से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों की धान की फसल पर असर पड़ रहा है। पिछले साल भी यही स्थिति देखने को मिली थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बावजूद धान वापस नहीं लिया गया। जो किसान बोआई कर चुके थे, उन्हें कोई क्षतिपूर्ति नहीं दी गई। किसान संघ ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट