महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जून। छत्तीसगढ़ में किसान खरीफ फसल की तैयारी प्रारंभ कर चुके हैं, पर राज्य सरकार किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित नहीं कर पा रही है।
सहकारी समितियां में खाद एवं बीज की उपलब्धता कम होने के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को हो रही इस समस्या को लेकर कांग्रेस संगठन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश भर के सहकारी समितियों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय अनुसार जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने महासमुंद जिला अंतर्गत धरना प्रदर्शन करने हेतु ब्लॉक स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की है। प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ब्लॉक स्तर पर यह प्रदर्शन पूरे दम.खम के साथ हो। साथ ही रश्मि चंद्राकर ने कहा है कि हम धरना-प्रदर्शन करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में हो। इसके लिए किसानों को भटकने की आवश्यकता ना पड़े।
खाद एवं बीज की किल्लत को लेकर सोसाइटी घेराव हेतु ब्लॉक वार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभारियों की सूची में महासमुंद शहर अजय नंद, महासमुंद ग्रामीण गणेश शर्मा, झलप पटेवा ब्लॉक सुरेंद्र वैष्णव, खल्लारी ब्लॉक प्रदीप चंद्राकर, बागबाहरा शहर एडवोकेट भरत ठाकुर, कोमाखान ब्लॉक हुलास गिरी गोस्वामी, पिथौरा ब्लाक द्रोण चंद्राकर, सांकरा ब्लॉक अरविंदर सिंह छाबड़ा,बसना ब्लॉक राजेश जैन, भंवरपुर ब्लॉक मंजीत सलुजा, सरायपाली शहर मुकेश यादव,सरायपाली ग्रामीण इस्तियाक खैरानी, छुईपाली ब्लॉक मंदाकिनी साहू शामिल हैं।